Saturday, 13 June 2020

आज़ाद रहिए विचारों से, लेकिन बँधे रहिए संस्कारो से







आज़ाद रहिए विचारों से, लेकिन बँधे रहिए संस्कारो से।


हर एक नयी सुबह एक नए चमत्कार की सम्भावना रखती है।


ताक़त की ज़रूरत तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो वरना,


दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्रेम ही काफ़ी है।


ख़ुद को वक़्त दो आपकी पहली ज़रूरत आप ख़ुद हो।


नतीजों की कोई परवाह नहीं मुझे,


कोशिशों का अपना अलग मज़ा है।








अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनो ज़रूरी है,


अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेगे और,


अच्छे स्वभाव से वो जीवन भर टिकेंगे।


परवाह, आदर और थोड़ा समय यही वो दौलत है जो,


अक्सर हमारे अपने हमसे चाहते है।


ग़ुस्से में आप ख़ुद को संभाल नहीं सकते, लेकिन


प्रेम से आप पूरी दुनिया को संभाल सकते है।


क्या लेकर आए थे क्या लेकर जायेंगे, मैं कहता हू..


एक दिल लेकर आये था, हज़ारों दिलो में जगह बना कर जाऊँगा।








दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आए तो लाइक और कमेंट करना ना भूलें क्योंकि हम जिंदगी के बारे में इसी तरह के सकारात्मक विचार लाते रहेंगे। दोस्तों इसी तरह की पोस्ट आगे भी पाने के लिए हमें फॉलो जरूर करें धन्यवाद।