Saturday, 13 June 2020

ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है







हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो


क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ नहीं होते।


खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे


आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,


जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा


इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ।


बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है, लेकिन


भविष्य आपके हाथ मे है।


जब तक आप कोई काम कर नहीं लेते है,


तब तक ये असंभव ही लगता है।


आप समुद्र को किनारे बैठकर पानी की,


लहरों को देखते हुए नहीं पार कर सकते।


एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिल करने के लिए प्रेरित होता है,


ना कि किसी को पराजित करने के लिए।


आपकी समस्याएं आपको रुकने का संकेत नही देती बल्कि,


वो लक्ष्य के रास्ते का मार्गदर्शक होती है।








ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,


यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को


मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।


अगर आप कल गिर गए थे तो आज उठिये और आगे बढिये।


सारी दुनियाँ कहती है कि हार मान लो लेकिन दिल कहता है कि,


एक बार और कोशिश करो, तुम ये जरूर कर सकते हो।


अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें।


आप जो आज करते है वो आपका कल निर्धारित करता है।


मैं अक्सर तस्वीरों को सफ़ेद छोड़ देती हूँ, शायद इन्हें रंगों का इंतज़ार है।


सपने सच हो इसके लिए उन्हें देखना जरूरी है।


लाखो किलोमीटर की यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है।








दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आए तो लाइक और कमेंट करना ना भूलें क्योंकि हम जिंदगी के बारे में इसी तरह के सकारात्मक विचार लाते रहेंगे। दोस्तों इसी तरह की पोस्ट आगे भी पाने के लिए हमें फॉलो जरूर करें धन्यवाद।