तारों में अकेला चाँद जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है,
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त,
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है!!
अपने दोस्तों को समझकर चुनो,
तुम वही बन जाओगे जैसे तुम्हरे दोस्त है।
अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे तो,
लोग अपने तरीके तुम पर लाध देंगे।
लहरों को शांत देख कर ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है..
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे.. अभी उठने की ठानी नहीं है।
जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं,
जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।
मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हु, क्यूंकि
उनकी अच्छाइया मुझसे ज़्यादा है। और
छोटो से प्यार इसलिए करता हु, क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम है।
उठाना खुद ही पड़ता है थका टुटा बदन अपना, की
जब तक साँसे चलती है कन्धा कोई नही देता।
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आए तो लाइक और कमेंट करना ना भूलें क्योंकि हम जिंदगी के बारे में इसी तरह के सकारात्मक विचार लाते रहेंगे। दोस्तों इसी तरह की पोस्ट आगे भी पाने के लिए हमें फॉलो जरूर करें धन्यवाद।

