Saturday, 13 June 2020

ज़िंदगी में हर रोज़ वो चेहरा मुस्कुराता मिले, जिस चेहरे को आप रोज़ आइने में देखते हो







अच्छा लगता है मुझे उन लोगों को,


गुड मोर्निंग भेजना जो मेरे सामने होते हुए भी,


मेरे दिल के बहुत क़रीब होने का एहसास दिलाते है।


ये सूर्योदय आपके जीवन में,


लाखों ख़ुशियाँ और समृद्धि लाए यही मेरी कामना है।


ज़िंदगी में हर रोज़ वो चेहरा मुस्कुराता मिले,


जिस चेहरे को आप रोज़ आइने में देखते हो।








देर से देना होगा तो देर से ही सही पर यक़ीन रख,


सब कुछ होगा सही वक़्त ख़राब है, तेरी ज़िंदगी नहीं


हमारी हर एक सोच हमारे आने वाले कल का निर्माण करती है।


अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा तो,


समझ लीजिए मेहनत की कमी है।


जीवन में ज़ख़्म बड़े नहीं होते उनको भरने वाले बड़े होते है


उसी तरह जीवन में रिश्ते बड़े नहीं होते,


उन रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते है।


यदि आपको कोई याद नहीं कर पाता तो आप कर लीजिए,


रिश्ते निभाते वक़्त मुक़ाबला नहीं किया जाता।








दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आए तो लाइक और कमेंट करना ना भूलें क्योंकि हम जिंदगी के बारे में इसी तरह के सकारात्मक विचार लाते रहेंगे। दोस्तों इसी तरह की पोस्ट आगे भी पाने के लिए हमें फॉलो जरूर करें धन्यवाद।