Saturday, 13 June 2020

सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा, लेकिन धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा







सुबह का आरम्भ हरि चरणों में नमन के साथ


सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा, आपसे हर मसले पर बात करेगा लेकिन धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा। हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा ।


खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो, अगर जिंदगी में सफल होना हैं तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नहीं , इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नही, अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं ।


जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं, दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं, हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो ।


प्रिय मित्र आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो Comments जरूर कीजिएगा। दिल से बहुत बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र। राधेकृष्णा आपकी सब मनोकामना पूर्ण करें, उनका स्नेह आपको और आपके सारे परिवार को सदैव मिले।:):):)