Saturday, 13 June 2020

दुनिया की सबसे ‘हॉट नर्स’ के ख़िताब से नवाज़ दिया गया है इस अप्सरा जैसी नर्स को, देखें तस्वीरें







यूं तो अभिनेत्री बॉलीवुड की हो या हॉलीवुड की, टॉलीवुड की हो या साउथ इंडस्ट्री की, इनके लाखों दीवाने होते हैं और हो भी क्यों ना, ये अभिनेत्रियां होती ही इतनी खूबसूरत हैं कि लोग इनकी तरफ खुद ब खुद आकर्षित हो जाते हैं. अभिनेत्रियों की खूबसूरती के तो लाखों दीवाने होते हैं लेकिन इस दुनिया में कई ऐसी भी लड़कियां है जो पेशे में कोई मॉडल या अभिनेत्री नही है लेकिन उनकी खूबसूरती के लाखों के दीवाने हैं.








बीमार होने पर इंसान डॉक्टर के पास जाता है और दवाई करता है. वैसे तो लोग यही प्रार्थना करते हैं कि उन्हें डॉक्टर के पास कभी न जाना पड़े लेकिन छोटी-मोटी बीमारी के लिए हमें डॉक्टर का सहारा लेना ही पड़ता है. लेकिन यदि हम आपसे कहें कि एक अस्पताल ऐसा है जहां लोग एडमिट होने के लिए तरसते हैं तो क्या आप मानेंगे? जी हां, इस अस्पताल में एक इतनी खूबसूरत नर्स है जिसने सभी को अपनी खूबसूरती का मरीज बना रखा है.


दरअसल, हम जिस नर्स की बात कर रहे हैं उनका नाम कैरिना लिन है. कैरिना ताइवान की रहने वाली हैं. कैरिना की खूबसूरती इतनी ज्यादा है कि उन्हें दुनिया की सबसे ‘हॉट नर्स’ के ख़िताब से नवाज़ दिया गया है.








दोस्तों, उम्मीद है कि आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा. पसंद आने पर इसे लाइक करें और अपनी प्रतिक्रिया दें. दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें. भविष्य में ऐसे ही अच्छे-अच्छे पोस्ट हम आपके लिए लाते रहेंगे. धन्यवाद.