अपनी कोशिशों की ताकात को समझें – जय श्री कृष्णा
आप जितने भी छोटे हों या बड़े अपनी कोशिशों की ताकात को समझें ,लड़ाई झगडे से बात नहीं बनती ,अच्छे से किसी भी विषय पर बातचीत करें । अपने मन को हमेशा शांत रखें और बातों को अच्छे से सुनने पर ही जवाब दें , दूसरों की बातों और लोगों को देखकर जलन महसूस न करें ।
अपने घर में पेड़ पौधे लगायें क्योंकि इससे वातावरण स्वच्छ तथा सुन्दर रहता है और मन भी खुश रहता है । अपने क्रोध को काबू में रखें , अपने जीवन में उत्साह लाने के लिए अपने कार्य को रचनात्मक बनायें । दूसरों को साबित करने के लिए कुछ न करें अपने । जीवन मुश्किल नहीं है इसको लोग अपने कार्यों से मुश्किल बनाते हैं ।
अपने ऊपर अटूट विश्वास रखें कि आप हर चीज कर सकते हैं , अपने हर दिन के लिए, अपने जीवन के हर एक पल के लिए भगवान् को शुक्रियादा करें ।अपने जीवन के कार्यों और अपना भार खुद उठायें नहीं तो मुश्किल परिस्तिथि में आप हार मान लेंगे ।
लोगों को सम्मान और खुशियाँ दें और उनसे भी बदले में खुशियाँ और सम्मान पायें ।समझें कि दुनिया में हमेशा सब कुछ सही नहीं होता है। अपने ख़ुशी को दूरों के साथ शेयर करे और खुल के बात करें। एक चीज याद रखें पैसा कभी भी ख़ुशी से बढ़ कर नहीं होता। अपने जीवन को मुश्किन ना बनायें, साधारण जीवन जियें।
आपको अपनी छोटी छोटी सफलताओं पर खुशियां मानना आना चाहिए तथा इससे बड़ी सफलता की ओर बढ़ना चाहिए।
प्रिय मित्र आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो Comments जरूर कीजिएगा। दिल से बहुत बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र। महाकाल आपकी सब मनोकामना पूर्ण करें, उनका स्नेह आपको और आपके सारे परिवार को सदैव मिले।:):):)
