Saturday, 13 June 2020

प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है







Good Morning Have a nice day


भाग्यशाली वे नही होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है,उसे वो अच्छा बना लेते हैं। याद आना और याद करना दोनों अलग अलग बातें है,याद हम उन्हें करते है जो हमारे अपने होते है और याद उन्हें आते है जो हमें अपना समझते है।








कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता है जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है। प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है I








जब तक साँस है,”टकराव” मिलता रहेगा, जब तक रिश्ते हैं, “घाव” मिलता रहेगा, पीठ पीछे जो बोलते हैं उन्हें पीछे ही रहने दे।अगर हमारे कर्म, भावना और रास्ता सही है तोगैरों से भी ” लगाव ” मिलता रहेगा..


प्रिय मित्र आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो Comments जरूर कीजिएगा। दिल से बहुत बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र। महाकाल आपकी सब मनोकामना पूर्ण करें, उनका स्नेह आपको और आपके सारे परिवार को सदैव मिले।:):):)