Saturday, 13 June 2020

रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं, लेकिन मुस्कुराने से पराये भी अपने हो जाते हैं







आपका दिन मंगलमय हो – सुप्रभात


रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं, लेकिन मुस्कुराने से पराये भी अपने हो जाते हैं , मुझे वो रिश्ते पसंद है जिनमें ” मैं ” नहीं ” हम ” हो। इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही।








रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो’ क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।








दो पल की जिन्दगी के दो नियम – निखरो फूलों की तरह और बिखरो खुशबू की तरह किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।


प्रिय मित्र आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो Comments जरूर कीजिएगा। दिल से बहुत बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र। महाकाल आपकी सब मनोकामना पूर्ण करें, उनका स्नेह आपको और आपके सारे परिवार को सदैव मिले।:):):)