Saturday, 13 June 2020

अपने वो नही होते जो “तस्वीर” में साथ खड़े होते हैं , अपने वो होते हैं जो, “तकलीफ” में साथ खड़े होते हैं







मन के भीतर एक दीप जलायें – सुप्रभात


अपने वो नही होते जो “तस्वीर” में साथ खड़े होते हैं , अपने वो होते हैं जो, “तकलीफ” में साथ खड़े होते हैं ! किसी के कहने से यदि “अच्छा” या “बुरा” होने लगे तो ये संसार या तो “स्वर्ग” बन जाये या पूरी तरह से “नर्क” इसलिए ये ध्यान मत दे की कौन क्या कहता है,बस वो करे जो “अच्छा”है और”सच्चा”है।


समय जिसका साथ देता है वो बड़ों बड़ों को मात देता है, अमीर के घर पे बैठा ‘कौवा’ भी सबको ‘मोर’ लगता है और.गरीब का भूखा बच्चा भी सबको ‘चोर’ लगता है..


सूर्यास्त के समय एक बार सूर्य ने सबसे पूछा, मेरी अनुपस्थिति में मेरी जगह कौन कार्य करेगा? समस्त विश्व में सन्नाटा छा गया। किसी के पास कोई उत्तर नहीं था, तभी कोने से एक आवाज आई– दीपक ने कहा “मैं हूं ना” मैं अपना पूरा प्रयास करुंगा । आपकी सोच में दम होना चाहिए , चमक होनी चाहिए। छोटा -बड़ा होने से फर्क नहीं पड़ता, सोच बड़ी होनी चाहिए। मन के भीतर एक दीप जलायें।


लोग अफ़सोस से कहते हैं कि कोई किसी का नहीं लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि हम किसके हुए, परखो तो कोई अपना नहीं समझो तो कोई पराया नहीं। कहते है काला रंग “अशुभ” होता है पर स्कुल का वो “Black Board” लोगों की जिंदगी बदल देता है।


प्रिय मित्र आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो Comments जरूर कीजिएगा। दिल से बहुत बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र। महाकाल आपकी सब मनोकामना पूर्ण करें, उनका स्नेह आपको और आपके सारे परिवार को सदैव मिले।:):):)


अपने वो नही होते जो “तस्वीर” में साथ खड़े होते हैं , अपने वो होते हैं जो, “तकलीफ” में साथ खड़े होते हैं ! किसी के कहने से यदि “अच्छा” या “बुरा” होने लगे तो ये संसार या तो “स्वर्ग” बन जाये या पूरी तरह से “नर्क” इसलिए ये ध्यान मत दे की कौन क्या कहता है,बस वो करे जो “अच्छा”है और”सच्चा”है।


समय जिसका साथ देता है वो बड़ों बड़ों को मात देता है, अमीर के घर पे बैठा ‘कौवा’ भी सबको ‘मोर’ लगता है और.गरीब का भूखा बच्चा भी सबको ‘चोर’ लगता है..


सूर्यास्त के समय एक बार सूर्य ने सबसे पूछा, मेरी अनुपस्थिति में मेरी जगह कौन कार्य करेगा? समस्त विश्व में सन्नाटा छा गया। किसी के पास कोई उत्तर नहीं था, तभी कोने से एक आवाज आई– दीपक ने कहा “मैं हूं ना” मैं अपना पूरा प्रयास करुंगा । आपकी सोच में दम होना चाहिए , चमक होनी चाहिए। छोटा -बड़ा होने से फर्क नहीं पड़ता, सोच बड़ी होनी चाहिए। मन के भीतर एक दीप जलायें।


लोग अफ़सोस से कहते हैं कि कोई किसी का नहीं लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि हम किसके हुए, परखो तो कोई अपना नहीं समझो तो कोई पराया नहीं। कहते है काला रंग “अशुभ” होता है पर स्कुल का वो “Black Board” लोगों की जिंदगी बदल देता है।


प्रिय मित्र आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो Comments जरूर कीजिएगा। दिल से बहुत बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र। महाकाल आपकी सब मनोकामना पूर्ण करें, उनका स्नेह आपको और आपके सारे परिवार को सदैव मिले।:):):)