आज का दिन आप के लिए शुभ हो – शुभ प्रभात
किसी के कहने से यदि अच्छा या बुरा होने लगे तो ये संसार या तो “स्वर्ग” बन जाये या पूरी तरह से नर्क इसलिए ये ध्यान मत दो की कौन क्या कहता है,बस वो करो जो अच्छा है और सच्चा है।
आँख दुनिया की हर एक चीज देखती है मगर जब आँख के अन्दर कुछ चला जाए तो उसे नहीं देख पाती बिल्कुल इसी तरह इंसान दूसरे के गलती तो देखता है पर अपनी गलती उसे नजर नही आती है। निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े.क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।
परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता कभी भी लोग आपके बारे में टीका या टिपण्णी करे तो घबराना मत, बस यह बात याद रखना कि हर खेल में दर्शक ही शोर मचाते है खिलाडी नही।
प्रिय मित्र आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो Comments जरूर कीजिएगा। दिल से बहुत बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र। महाकाल आपकी सब मनोकामना पूर्ण करें, उनका स्नेह आपको और आपके सारे परिवार को सदैव मिले।:):):)
