एक बच्चे ने अपनी साइकिल संसद भवन के पास खड़ी कर दी , पुलिस वाला यह देखकर बोला – बेटा ,तुम्हें मालूम नहीं, कि यह वी. आई. पी. क्षेत्र है ? यहाँ से सांसद , मन्त्री और बड़े-बड़े नेता गुजरते हैं, बच्चा मासूमियत से बोला – कोई परवाह नहीं मैंने ताला लगा दिया है I अपनापन तो हर कोई दिखाता है,पर अपना कौन है, ये तो वक्त बताता है सदा उनके कर्जदार रहिये जो आपके लिये कभी खुद का वक्त नहीं देखते I
एक सच छुपा होता है जब कोई कहता है, “मजाक था यार”एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई कहता है”मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता”, एक दर्द छुपा होता है जब कोई कहता है “Its ok”
एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है “मुझे अकेला छोड़ दो” एक गहरी बात छुपी होती है जब कोई कहता है “पता नहीं”
बातों का समंदर छुपा होता है जब कोई “खामोश रहता है”इसीलिए एक ओपन हार्ट सर्जरी की यूनिट के बाहर लिखा था कि अगर दिल खोल लेते अपने यारों के साथ तो आज नहीं खोलना पड़ता औजारों के साथ।
प्रिय मित्र आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो Comments जरूर कीजिएगा। दिल से बहुत बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र। महाकाल आपकी सब मनोकामना पूर्ण करें, उनका स्नेह आपको और आपके सारे परिवार को सदैव मिले। :):):)
