Saturday, 13 June 2020

घर में हमेशा गरीबी ही रहती है तो जाने कैसे चमक जाएगी किस्मत बन जाएंगे अमीर

आपका भी किस्मत खराब है घर में हमेशा गरीबी ही रहती है तो ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुछ नियम बताई जाती है जिसका पालन करें तो गरीबी दूर हो जाती है।








सुख-समृद्धि को बरकरार रख़ने के लिए रोज एक गरीब व्यक्ति को ख़ाना ज़रुर खिलाएं।








प्रत्येक सुबह रोटी बनाएं तो उसमें से पहली रोटी अलग निकाल लें। उस रोटी के चार बराबर टुकड़े कर लें। इनमें से एक टुकड़ा गाय को और दूसरा टुकड़ा काले कुत्ते को दें। तीसरा कौओं के लिए घर की छत पर डालना है। अंतिम टुकड़ा घर के पास किसी चौराहे पर रख़कर आना है। ऐसा हर रोज़ करना चाहिए। इस उपाय से घर की गरीबी दूर हो सकती है।








अगर आप इन सब नियमों का पालन करते है तो घर से बहुत ही जल्द गरीबी दूर हो जाती है।