Saturday, 13 June 2020

अमीर बनने के चमत्कारी टोटके, कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होगी।

हमारी ज़िंदगी में बहुत सारे ऐसे काम हो जाते है जिससे धन की हानी होती है। शास्त्रों के अनुसार कुछ बातें बताई जाती है जिसे हम अपने ज़िंदगी में अपना ले तो कभी भी धनदौलत की कमी नहीं होगी।








  • शाम के समय तुलसी दल न तोड़े इससे माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर में गरीबी आ जाती है।

  • शाम के समय घर कभी भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए।







  • शाम के समय सोना नहीं चाहिए। शाम के समय सोने से ईश्वर की कृपा नहीं होती है।

  • घर की दीवारों पर किसी प्रकार के पेन या पेंसिल से रेखाएं न बनने दें। माना जाता है कि घर में इसका नकारात्मक असर होता है।