हॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्रियां मौजूद हैं। ऐसे में किन्हीं दस को सबसे हॉट कहना एक मुश्किल काम है। हर साल आ रहे एक से बढ़ एक ग्लैमरस चेहरों के बीच से हमने आपके लिए चुनी हैं वो एक्ट्रेसेज जो साल दर साल अपनी एक्टिंग, और खूबसूरती के साथ फैंस के दिलों में जगह बनाये हुए हैं
1.मैरियन कोटिलार्ड :हॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेसेज की लिस्ट में पहला नाम फ्रेंच मैरियन कोटीलार्ड का है।
2.जेनिफर लॉरेंस:28 साल की लॉरेंस इतनी कम उम्र में ही दुनियाभर में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं.
3.नाताली पोर्टमैन: अमेरिकी और इजरायली दो नागरिकताओं वाली नाताली पोर्टमैन एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और मॉडल हैं।
4.सेलेना गोमेज: हॉलीवुड की बहुत ही सुन्दर सिंगर सेलेना को बहुत ही खूबसूरत माना जाता हैं और इन्होने तो 2016 में दुनिया की सबसे सुंदर लड़कियों की रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया था.
5.एंजेलीना जोली:एंजेलीना जोली वाकई में लाजवाब है और इनकी खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं हैं. एमा दिखने में बहुत ही सुन्दर हैं.




