5.करीना कपूर:करीना कपूर हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री हैं. प्यार से लोग उन्हें बेबो भी कहते हैं.उन्होंने कई शैलियों की फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए हैं. उन्हें 6 बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनत्रियों में भी उनका नाम शुमार है .
4.ऐश्वर्या राय बच्चन:ऐश्वर्या राय बच्चन रतीय फिल्म अभिनेत्री और 1994 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता रही हैं। उनका बॉलीवुड में करियर शानदार रहा है और वे भारत की पापुलर और हाईप्रोफाइल सेलिब्रिटीज में से एक मानी जाती हैं। उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। उन्हें 2 बार फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है।
3.यामी गौतम:यामी गौतम भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई भाषाओं- पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिन्दी की फिल्मों में काम किया हैा उन्हें पढ़ना, घरों की आंतरिक सजावट करना, गाने सुनना काफी पसंद हैा
2.जैकलिन फर्नांडीस:जैकलिन फर्नांडीस श्रीलंकन अदाकारा होने के साथ साथ पूर्व मॉडल, मिस श्रीलंका यूनिवर्स की विजेता हैं.
1.दीपिका पादुकोण:दीपिका पादुकोण एक बहुत सुंदर एक्ट्रेस है जिन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।




