Saturday, 13 June 2020

संघर्ष में बस इतना याद रखो या तो, जीत मिलेगी या जीत का रास्ता







हे ईश्वर मुझे अधिक लेने के लिए नहीं, बल्कि


देने के योग्य बनाओ


ज़िंदगी हमेशा एक नया मौक़ा देती है,


सरल शब्दों में उसे कल कहते है।


अगर दिलो को जीतने का हुनर सीख गए तो,


समझो तुम कामयाब हो गए।


अगर कोई अच्छा लगता है तो अच्छे वो नहीं आप हो,


क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली नज़र आपके पास है।


अपनापन, परवाह, आदर और समय,


ये वो दौलत है जो हमारे अपने हमसे चाहते है।








इज़्ज़त से बढ़ कर कुछ नहीं,


मोहब्बत भी नहीं।


संघर्ष में बस इतना याद रखो या तो,


जीत मिलेगी या जीत का रास्ता।


जीयो तो फूलो की तरह बिखरो तो ख़ुशबू की तरह, क्योंकि


ज़िंदगी सिर्फ़ दो पल की है।


किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो, क्योंकि


किसी ने कहा है जो लोग फूल बेचते है,


उनके हाथ में ख़ुशबू अक्सर रह जाती है।


उम्मीद कभी हमें छोड़कर नहीं जाती,


जल्दबाज़ी में हमें ही उसे छोड़ देते है।


ज़िंदगी का सबसे ख़ूबसूरत लम्हा,


जब आपका परिवार आपको दोस्त समझने लगे और,


आपका दोस्त आपको अपना परिवार।








दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आए तो लाइक और कमेंट करना ना भूलें क्योंकि हम जिंदगी के बारे में इसी तरह के सकारात्मक विचार लाते रहेंगे। दोस्तों इसी तरह की पोस्ट आगे भी पाने के लिए हमें फॉलो जरूर करें धन्यवाद।