Saturday, 13 June 2020

जब जेब में रुपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है, और जब जेब में रुपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है







मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों,


तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना।


हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन


हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।


भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,


जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।


जब जेब में रुपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है, और


जब जेब में रुपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है।


अगर इंसान को अपने सपनो को सच करना है तो,


पहले उन सपनो को उसे देखना होगा।








मजा आता है किस्मत से लड़ने में,


किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती और मुझे रुकना आता नहीं।


घर के दरवाजे बड़े करवा लिए है मैंने,


कुछ दोस्तों का कद बड़ा हो गया चार पैसे कमाकर।


जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,


बड़े बड़े लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे।


जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है…


सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !!








दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आए तो लाइक और कमेंट करना ना भूलें क्योंकि हम जिंदगी के बारे में इसी तरह के सकारात्मक विचार लाते रहेंगे। दोस्तों इसी तरह की पोस्ट आगे भी पाने के लिए हमें फॉलो जरूर करें धन्यवाद।