Saturday, 13 June 2020

ये दुनिया तो एक अड्डा है तमाशबीनों का दोस्तों,अगर देखा तुम्हें मुसीबत में तो यहां हर कोई मज़ा लेगा







आप कल भी बेहतर थे और आज भी बेहतर है – जय श्री राम


इस उम्मीद से मत फिसलो कि तुम्हें कोई उठा लेगा, सोच कर मत डूबो दरिया में कि तुम्हें कोई बचा लेगा, ये दुनिया तो एक अड्डा है तमाशबीनों का दोस्तों,अगर देखा तुम्हें मुसीबत में तो यहां हर कोई मज़ा लेगा।


जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, दोस्तों जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।


इंसान की जो कीमत है और इंसान की जो काबिलियत है वो हमेशा वही रहती है| आपके ऊपर चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाएँ, चाहें जितनी मुसीबतों की धूल आपके ऊपर गिरे लेकिन आपको अपनी कीमत नहीं गंवानी है| आप कल भी बेहतर थे और आज भी बेहतर है।


प्रिय मित्र आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो Comments जरूर कीजिएगा। दिल से बहुत बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र। राधा कृष्णा आपकी सब मनोकामना पूर्ण करें, उनका स्नेह आपको और आपके सारे परिवार को सदैव मिले।:):):)