Saturday, 13 June 2020

बुराई का कद कितना भी ऊँचा हो सत्य से छोटा ही होता है।







आज सुबह का प्यार भरा नमस्कार


कडवी बात है लेकिन सच बात है, हम किसी के लिए उस वक्त तक ख़ास होते है जब तक उन्हें कोई दूसरा मिल नहीं जाता। चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है और इसी से आपके ज़िन्दगी का महत्त्व निर्माण होता है , बुराई का कद कितना भी ऊँचा हो सत्य से छोटा ही होता है।


कितने दूर निकल गए,रिश्तो को निभाते निभाते खुद को खो दिया हमने, अपनों को पाते पाते लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते। खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ, लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ, मालूम है कोई मोल नहीं मेरा फिर भी कुछ अनमोल लोगो से रिश्ता रखता हूँ।


“मौन” और “मुस्कान” दो शक्तिशाली हथियार होते है, मुस्कान से कई समस्याओ को हल किया जा सकता है और “मौन”रहकर कई समस्याओ को दूर रखा जा सकता है।


प्रिय मित्र आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो Comments जरूर कीजिएगा। दिल से बहुत बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र। महाकाल आपकी सब मनोकामना पूर्ण करें, उनका स्नेह आपको और आपके सारे परिवार को सदैव मिले।:):):)