Saturday, 13 June 2020

सत्य को कहने के लिए किसी शपथ की जरूरत नहीं होती। नदियों को बहने के लिए किसी पथ की जरूरत नहीं होती







आप सभी का दिन मंगलमय हो – जय श्री राम Good Morning


सत्य को कहने के लिए किसी शपथ की जरूरत नहीं होती। नदियों को बहने के लिए किसी पथ की जरूरत नहीं होती। जो बढ़ते हैं जमाने में, अपने मजबूत इरादों पर, उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए, किसी रथ की जरूरत नहीं होती।


जिस दिन आपके Sign Autograph में बदल जाएंगे, उस दिन आप बड़े आदमी बन जाओगें, काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे.तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें, अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत।


दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें, अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं।


पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं , जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं तो कभी किसी के फैन मत बनो।


जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही, आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं। कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं। इंतजार करना बंद करो, क्योकिं सही समय कभी नही आता।


प्रिय मित्र आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो Comments जरूर कीजिएगा। दिल से बहुत बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र। महाकाल आपकी सब मनोकामना पूर्ण करें, उनका स्नेह आपको और आपके सारे परिवार को सदैव मिले।:):):)