अक्सर आपने लोगो को ये कहते हुए सुना होगा कि ‘महिलाओं के पेट में कोई बात नहीं पचती।इसे लेकर कई कहानियां हैं कि औरतें बातें क्यों खुद तक नहीं रख पाती हैं।
फिल्मों से लेकर सामाजिक जीवन में भी ये बात जोर-शोर से मशहूर है। आइए जानते हैं कि आखिर औरतें क्यों अपने तक बात सीमित नहीं रख पाती हैं:
महाभारत में वर्णन किया गया है कि कुंती को पता था कि कर्ण उनका पुत्र है लेकिन उन्होने यह सत्य सभी से छुपाएं रखा। जब यह बात उनके पांडव पुत्रों को पता चली तो उनके ज्येष्ठ पुत्र युधिष्ठिर ने उन्हे शाप दे दिया, “आपने यह बात छुपाकर रखी, इसलिए मैं आपको शाप देता हूँ कि आज के बाद आप क्या दुनिया की कोई भी स्त्री अपने पेट में बात पचाकर नहीं रख पाएगी। वह सत्य को उगल ही देगी।
