Saturday, 13 June 2020

कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं और कुछ लोगों से मिलकर जिन्दगी बदल जाती है







प्यार की डोर सजाये रखो, दिल को दिल से मिलाये रखो – Good Morning


दिल से लिखी बातें दिल को छू जाती हैं कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं और कुछ लोगों से मिलकर जिन्दगी बदल जाती है। कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी। न पूर्ण विराम सुख में, न पूर्ण विराम दुःख में, बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी। प्यार की डोर सजाये रखो, दिल को दिल से मिलाये रखो,क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से रिश्तों को बनाए रखो।








कोशिशों पर कोशिशे जो करता लगातार है.सही मायने में वो ही जीत का हकदार है, एक बार में जो हार मान ले उस पर तो धक्कार है अपनी बदहाली का.फिर वो खुद ही जिम्मेदार है असफलता का मतलब यह नहीं होता कि आप अब कुछ नहीं कर सकते इसका मतलब सिर्फ इतना है कि.आप अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं।








प्रिय मित्र आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो Comments जरूर कीजिएगा। दिल से बहुत बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र। महाकाल आपकी सब मनोकामना पूर्ण करें, उनका स्नेह आपको और आपके सारे परिवार को सदैव मिले।:):):)