Saturday, 13 June 2020

बॉलीवुड अभिनेता जो अपनी पत्नी से थप्पड़ खा चुके हैं, नंबर 4 पे नहीं होगा यकीन

बॉलीवुड के 4 ऐसे अभिनेताओं के बारे आज हम बताएँगे जो अपने पार्टनर से सरेआम थप्पड़ खा चुके हैं. तो चलिए बिना कोई समय बर्बाद किए आपको उनके नाम बताते हैं. इनमें से जो नंबर 4 पर हैं वो काफी फेमस है लेकिन पत्नी से थप्पड़ खा चुके हैं.








1.सुशांत सिंह राजपूत : सुशांत सरेआम अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से तमाचा खा चुके हैं। कई फिल्मे फ्लॉप होने के बाद बाद भी सुशांत ने हिम्मत नहीं हारी और सुशांत सिंह ने फिल्म एम् एस धोनी से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है. आज वो बॉलीवुड के एक बड़े एक्टर है और इसके साथ ही काफी सुंदर भी है. फ़िल्मी धोनी के दौरान सुशांत सरेआम अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से तमाचा खा चुके है. इस बात को सुशांत ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान स्वीकार किया था.








2.करण सिंह ग्रोवर :करण भी सरेआम अपनी एक्स वाइफ जेनिफर से एक शो के दौरान थप्पड़ खा चुके है। करण सिंह ग्रोवर अभिनय करते हुए किरदार में ढलकर लोगों के दिलो में छा जाने की ताकत है और अफेयर और शादी के मामले में भी ये काफी आगे है. इन्होने अब तक तीन शादियाँ की है जिनमे से वे दो पत्नियों से अलग हो चुके है और इस समय वो बिपाशा बासु के पति है लेकिन पत्नी के हाँथों थप्पड़ खाने के मामले में ये जनाब भी पीछे नहीं है. करण भी सरेआम अपनी एक्स वाइफ जेनिफर से एक शो के दौरान थप्पड़ खा चुके है.








3.इमरान हाश्मी: इमरान हाश्मी की पत्नी ने उन्हें किसी बात पर नाराज होकर सार्वजनिक स्थान पर थप्पड़ मारा था। इन्होने अपने करियर की शुरुआत में फिल्मो में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी लेकिन पत्नी के हाँथों थप्पड़ खाने में इनका नाम भी शामिल है और इमरान हाश्मी ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात को कबूला था की उनकी पत्नी ने उन्हें किसी बात पर नाराज होकर पब्लिक प्लेस पर थप्पड़ मारा था.








4.अक्षय कुमार : अक्षय को सरेआम थप्पड़ लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद अक्षय की बीवी ट्विंकल खन्ना हैं। बता दे ट्विंकल ने अक्षय और प्रियंका के लव अफेयर के चलते अक्षय को एक बार होटल की लॉबी में सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था.