दुनिया मे जितना सस्ती कार है उससे कई गुना ज्यादा महंगी कार भी उपलब्ध है।
Credit: Voxcar.com
दुनिया के सबसे महंगी कार CCXR Trevita है जीसका मूल्य लगभग 35 करोड़ है।
Credit: Motorauthority.com
क्या है इसका फिचर
इस कार का स्पीड 410 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार में 70 लिटर तेल भरा जा सकता है। यह कार बुलेट प्रूफ है जिसे बंदूक के गोली का असर नहीं पड़ता है। इस कार की टायर पंक्चर भी हो जाता है तब भी 90 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से चल सकता है।