हम कई बार अपने गर्लफ्रेंड के जन्मदिन या कोई और उत्सव के दौरान कुछ भी उपहार दे देते है लेकिन हमें नहीं पता की इसका परिणाम कितना बुरा होगा। कुछ ऐसी उपहार होती है जिससे किसी को देना बहुत खराब माना जाता है।
ये उपहार नहीं दें-
- कभी भी घड़ी को उपहार में नहीं दें। घड़ी को उपहार देने का मतलब अपने समय को उपहार में दे देना।
- नुकीले वस्तु जैसे चाकू या कुछ और ऐसे ही वस्तु को उपहार में न दें।
- घातक जन्तु का तस्वीर उपहार न दें।
- काले रंग के कपड़े और जूते को उपहार में नहीं देना चाहिए क्योंकि काले रंग को अशुभ माना जाता है। काले रंग के वस्तु को उपहार में देने पर जीवन में परेशानियाँ बढ़ने लगती है।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने गर्लफ्रेंड का नाम कमेंट में जरूर लिखें।