Saturday, 13 June 2020

माणिक्य रत्न पहनने से किस्मत भी साथ देती है सिर्फ इस एक राशी की

माणिक्य रत्न पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है परंतु सभी राशि वाले व्यक्तियों को माणिक्य धारण नहीं करना चाहिए नहीं तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।








मेष, सिंह और धनु राशि वाले व्यक्तियों को माणिक्य रत्न पहनना चाहिए। जिससे इनको किसी काम में असफलताओं का सामना नहीं करना पड़ता है। किस्मत साथ देने लगती है। यह रत्न अत्यधिक शक्तिशाली है, और आंखों, हड्डियों, ह्रदय तथा नाम पर सीधा असर डालता है।








यह रत्न पहनने से पहले किसी ज्योतिष से सलाह अवश्य लें इससे और अच्छी जानकारी मिल सकती है।