इस दुनिया में जलाने के लिए माचिस लेकर,
घूमने की ज़रूरत नही पड़ती, क्योंकि
यहां आदमी आदमी से ही जलता है।
अगर जिंदगी में कामयाब होना है,
तो निराशा और कठिनाई रास्ते में जरूर आती है,
इसलिए उससे कभी मत घबराओ।
अगर जीवन में आगे बढ़ना है तो,
पहले उस काम पर अपना कदम बढ़ाइये जो सबसे बड़ा और,
सबसे कठिन हो, छोटी छोटी कठनाई अपने आप दूर हो जाती है।
ये जो डर का कीड़ा होता है,
ये आपके शरीर में नही होता,
ये तो आपके दिमाग में होता है जो आपको आगे नही बढ़ने देता।
आप अपने जीवन में उस व्यक्ति से मत डरना जो आपसे बहस करता है, बल्कि
उस व्यक्ति से डरना जो आपसे छल करता है।
अगर आपको जीवन में डर को जीतना है तो
हाथ पर हाथ रख कर मत बैठिये,
उठिये और अपने आप को,
उस काम में मशगूल करलो जो आप पसन्द करते हैं।
मनुष्य अपने जीवन में पुर दिन काम करके इतना नही
थकता जितना वह एक पल की चिंता से तक जाता है।
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आए तो लाइक और कमेंट करना ना भूलें क्योंकि हम जिंदगी के बारे में इसी तरह के सकारात्मक विचार लाते रहेंगे। दोस्तों इसी तरह की पोस्ट आगे भी पाने के लिए हमें फॉलो जरूर करें धन्यवाद।


