Saturday, 13 June 2020

जानिए अंगुलियां और गर्दन चटकने से होने वाली हानि

अंगुली और गर्दन चटकाने की आदत बहुत लोगों की होती है जो दिन में कई बार चटकाते रहते है। यह एक बहुत खराब आदत है जिससे कई रोगों का सामना करना पड़ सकता है।








अंगुलियां और गर्दन चटकने से हानि


हमारे अंगुली और गर्दन के हड्डी के बीच एक द्रव होता है जो हड्डी को रगड़ने से बचाता है। जब हम अपने अंगुली या गर्दन को चटकाते है तो कुछ दिन बाद यह द्रव काम हो जाता है। इस द्रव को कम होने से जिस तरह बुढ़ापे में लोगों की हाथ और गर्दन हिलती है उसी तरह से हमारी भी अंगुलियां हिलने लगती है जिनसे ठीक न लिख पाते है नहीं कुछ हाथ से पकड़ा पता है।








इस आदत की वजह से जोड़ो में दर्द और बुखार का सामना भी करना पड़ सकता है और कमजोरी भी महशूस होने लगती है।