Saturday, 13 June 2020

मौत लिखी है किस्मत में तो लड़कर मरूंगा, इतना कायर नहीं कि बातों से ही मर जाऊं







धूप बहुत काम आई कामयाबी के सफर में,


छाँव में अगर होते… तो सो गए होते।


हालात से टकराने का जज्बा रखो,


मुश्किलों में मुस्कुराने का जज्बा रखो,


अगर रूठ जाए तुम्हारे दिल का रेगिस्तान,


तो रेत की दीवार बनाने का जज्बा रखो।


जब इरादा बना लिया ऊंची उड़ान का,


फिर देखना फिजूल है कद आसमान का।


लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है,


अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है,


मेहनत से ही यहाँ सबकुछ मिलता है दोस्तो,


इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।


आपकी किस्मत आपको मौका देगी,


मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी।








गर्दिश मे बसर कर ली ज़िन्दगी


उन चमकते सितारों की जरूरत नहीं है,


खुद ही गिरते और खुद ही संभलते हैं


अब किसी के सहारों की जरूरत नहीं है,


नदी हो दरिया हो या हो भंवर भी,


छू भी न पाये ऊँची लहरों की हलचल


समंदर भी न डुबो पाया मेरी कश्ती को


मुझे किसी किनारे की जरूरत नहीं है।


मुस्कुराना मेरे दुखों पर छोड़ दे ऐ ज़माने,


मैं बुजदिल नहीं हूँ जो तूफानों से डर जाऊं,


मौत लिखी है किस्मत में तो लड़कर मरूंगा,


इतना कायर नहीं कि बातों से ही मर जाऊं।








दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आए तो लाइक और कमेंट करना ना भूलें क्योंकि हम जिंदगी के बारे में इसी तरह के सकारात्मक विचार लाते रहेंगे। दोस्तों इसी तरह की पोस्ट आगे भी पाने के लिए हमें फॉलो जरूर करें धन्यवाद।